Surprise Me!

भाकियू पदाधिकारियों ने शेल्टर होम में आए प्रवासी मजदूरों को खिलाया खाना

2020-05-20 6 Dailymotion

<p>कैराना:भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर में बने शेल्टर होम आये प्रवासी मजदूरों को खिलाया खाना। बुधवार को कैराना के राधा स्वामी सत्संग में बने शेल्टर होम में भाक्यू के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी ओर से बनाये खाने को स्वम अपने हाथों से प्रवासी मजदूरों को परोसा। भारतीय किसान यूनियन के जिला शामली प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि इस महामारी समय में हर कोई प्रेशान है जिनमें हमारे मजदूरों की पिडा सबसे अधिक दुखदायी है। हम और हमारी युनियन हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारे जनपद से आने वाला हर प्रवासी मजदूर भूखा न जाये क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होसकती। इस दौरान *प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार , जिला अध्यक्ष कपिल खटीयान जिला अध्यक्ष शामली , संजीव राठी उपाध्यक्ष शामली, जावेद तोमर प्रदेश सचिव,दीपक शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, योगेन्द्र पंवार नगर अध्यक्ष शामली, चौधरी नदीम हसन नगर अध्यक्ष कैराना, असजद तोमर, मुनव्वर चौधरी ग्राम अध्यक्ष जहान पुरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon