Surprise Me!

शादियों में नहीं बजे बैंड बाजा लेकिन टिड्डी ने बजवा दिया

2020-05-20 24 Dailymotion

<p>मल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव जोगणी भैंसा खेड़ा चंदवासा में भारी संख्या में टिड्डी दल के पहुंचने पर प्रशासनिक अमला नगर पंचायत के कर्मचारी और पत्रकार साथी तुरंत तीनों गांव में पहुंचे और टिड्डी दल के सामने बैंड बाजे बजाएं ढोल बजा है और फायर ब्रिगेड की सायरन की आवाज और स्थानीय लोगों थालियां बजाकर बजाकर किसी दल को भगाने में सफलता प्राप्त की | टिड्डी दल लालगढ़ होता हुआ मंदसौर की तरफ निकल गया है | इस अवसर पर क्षेत्र के पटवारी रिंकेश पाटीदार काचरिया पंचायत की सरपंच शिव लाल जी पाटीदार और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon