Surprise Me!

घट्टीया विधानसभा की ग्राम पंचायत नरवर झाला में चारो और गंदगी का अंम्बार

2020-05-21 2 Dailymotion

<p>उज्जैन देवास रोड पर नरवर गांव में साफ सफाई नहीं हो रही नालियां भरी हुई हैं। गांव की प्रमुख गली और रोड पर साफ सफाई नहीं होने की वजह से ग्रामीण परेशान है। गांव के ग्रामीण जन और ग्रामीण जनों का कहना है कि कई बार अधिकारीयो व पंचायत कर्मचारी को बताई समस्या उसके बाद भी नही ध्यान दे रहे है। अधिकारी जहां इस समय गर्मी पड़ रही है और कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर भी रहता है, पर हमारे नरवर गांव में नहीं हो रही। नियमित सफाई नहीं होने से ग्रामीण बेहद नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि पूरी पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाकर की जाए। </p>

Buy Now on CodeCanyon