भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ भारतीय तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ा। <br />अम्फान के कारण तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश। <br />बंगाल से लेकर उड़ीसा तक तूफान का तांडव, हजारों लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठाए। <br />4 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। <br />खबरों के अनुसार ‘अम्फान’ की चपेट में आने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में 4 लोगों की मौत हो गई। <br />हजारों मकान तूफान की चपेट में आने से ढह गए। <br />हावड़ा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के घर के पास की दीवार गिरी <br />स्थानीय निवासियों ने कहा इस तरह का तूफान पहली बार देखा <br />बंगाल में कई पेड़ उखड़े और मकान जमींदोज हो गए