Surprise Me!

जरौली शेरपुर में बवाल, 12घायल, 19 को शांतिभंग में हिरासत में लिया

2020-05-21 9 Dailymotion

<p>मिली जानकारी के मुताबिक गांव के प्रधान अब्दुल अजीज के पक्षव गांव के ही नाजिम पक्ष में आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ जिसमें मुन्नी पत्नी अजीज खा ने 39लोगों पर बलवा घर में घुसकर मारपीट करने पथराव करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है और स्वयं पति अजीज व चार बच्चों के घायल होंने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर अमरीकुन निशा पत्नी नाजिम नेप्रधान अजीज समेत दस लोगों के विरुद्ध बलवा तोड़फोड़ मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है उनका आरोप है कि एक राय होकर प्रधान पक्ष द्वारा की गई मारपीट में उनके देवर को चोट आई है । रात को घटना की सूचना मिलने पर सी ओ शिवराम कुशवाहा, कोतवाल अमरजीत सिहं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें और अजीज, शफीक, रफीक, वारिस, हफीज, मूतालिब, सचिन, नूर हसन, जुनैद खां, मोहम्मद अतहर, इकबाल, जब्बार, वारिस, रफीक, आरिफ, कौसर, नाजिम, हाशिम, नाजिर को मौके पर हिरासत में लेकर उनका शांति भग करने के आरोप में एस डी एम कोर्ट चालान भेजा है कोतवाल अमरजी सिहं ने बताया कि घटना को लेकर गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है और प्रभावी कार्रवाई की गई है ।</p>

Buy Now on CodeCanyon