महाराष्ट्र से बस में यूपी जाते हुए पिगडंबर के पास एक गर्भवती महिला को अचानक हुआ दर्द <br />बस वाले ने मदद से किया इनकार, भाजयूमो नेता मनोज ठाकुर बने मददगार <br />गर्भवती स्त्री को बस से बाहर निकलवाया और आराम की व्यवस्था की <br />पिगडंबर के न्यू मिनेश अस्पताल में हुई प्रसूति़ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ <br />गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर राजश्री शर्मा, व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे