Surprise Me!

कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच कोरोना आम आदमी को क्या सीख दे रहा है ?,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

2020-05-22 123 Dailymotion

कोरोना मरीजों को बढ़ रहा आंकड़ा,सावधान घर की जरुरत पूरी करने के लिए सब्जी और किराना का सामान खरीदना भी पड़ सकता है महंगा <br />52 से अधिक सब्जीवाले और डेढ़ दर्जन दुकानदारों को जकड़ चुका कोरोना <br />जयपुर <br />प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन समय आ गया है कि प्रत्येक वयक्ति को सावधानी बरतनी जरुरी है। अब घर में रोजमर्रा की आवश्यताओं की पूर्ति करना भी भारी पड़ने लगा हैं। क्योकि सब्जी और राशन के साथ भी कोरोना आपके घर में प्रवेश कर सकता है। राजस्थान में सब्जीवाले और आम दुकानदारों के बीच अब कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं। प्रदेश में कई जिलों से किराना और सब्जी व्यापारियों में भी कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है जिनकी संख्या सैकंड़ों में पहुंच गई है। इनमें जयपुर की बात करे तो 52 से अधिक सब्जीवाले और डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानदारों को कोरोना अब तक जकड़ चुका हैं। प्रदेश के कई जिलों में अब सुपर स्प्रेडिंग का खतरा बढ़ने लगा है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा राजधानी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। जहां सब्जीवालों के अलावा किराने के दुकानदारों में भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। शहर में गुरुवार को भी 3 फल-सब्जी विक्रेता, दो किराना दुकानदार और एक चायवाला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।<br />ऐसे फैल रहा संक्रमण<br />थाेक सब्जीमंडी और किराना की दुकानों पर राेजना हजाराें की संख्या में भीड़ आती हैं। यहीं से कोरोना संक्रमण फैलने का का खतरा बनता जाता हैं। डॉक्टर एसपी यादव का कहना है कि अगर घर में काेई भी सब्जी या फल पहुंच रहा है ताे वह उसी मंडी से हाेते हुए आ रहा है जिसमें रोजाना हजारों की भीड़ आ रही हैं। मंडियों में सब्जी और फल को ना जाने कितने हाथ लगते हैं। फिर राेजाना बड़ी संख्या में सब्जी व फल विक्रेता शहर में जगह जगह जाकर सब्जी बेचते है और लोग सब्जी को छांटकर अपने घर लाते है तो उस सब्जी पर ना जाने कितने लोगों के हाथ लगे होते हैं। ऐसे में अब सावधानी बरती जाए तो कोरोना घर घर में नहीं पहुंचेगा।

Buy Now on CodeCanyon