gujarat-minister-vasan-ahir-caught-in-camera-without-mask-during-a-government-program<br /><br />कच्छ। गुजरात सरकार के मंत्री वासण अहीर की किरकरी हो गई। वासण यहां एक सरकारी कार्यक्रम में बिना मास्क पहने घूमते दिखे। मीडियाकर्मी उनके वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। कई फोटोग्राफरों ने फोटो भी खींच लिए। यह देखकर वासण ने झट से अपना मुंह ढक लिया। मास्क को वह जेब में रखकर आए थे। वासण के द्वारा कोरोना लॉकडाउन को इग्नोर किए जाने की हरकत ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ले लिया है।<br /><br />