Surprise Me!

सहारनपुर व्यपारियो को मिली संस्थान खोलने की छूट, जनपद वासियो ने ली राहत की सांस

2020-05-23 17 Dailymotion

<p>सहारनपुर में लॉकडाउन को आज पूरे 60 दिन हो चूके है और लॉकडाउन 04 जारी है राज्य सरकार के द्वारा जारी की अड़वैजरी को देखते हुए सहारनपुर प्रशासन ने खुछ संस्थान, दुकानों को अलग अलग समय मे खोलने के आदेश दिए है आप देख सकते है कि बाजरो में खुछ रौनक आती हुई नजर आ रही है इसी के साथ जिला प्रशाशन ने ये भी सख्त निर्देश दिए है शर्तो पर दुकाने खोली गई है जैसे कि सोशल डिस्टनसिंग और मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करे।इनका पालन ना करने वलो को दी गई अवधि को तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा अब सहरानंपुर वासी दिए गए निर्देशों का कितना पालन करते है ये आना वाला वक्त ही बताएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon