अंबिकापुर. बलरामपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे युवक की जनपद सीईओ और तहसीलदार द्वारा पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक से मिलने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह डौरा गांव के क्वारेंंटाइन सेंटर में पहुंची थी। युवक के शरीर पर चोट देख वे भडक़ गईं। उन्होंने आक्रामक लहजे में सीईओ और तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट से ठोकना मुझे भी आता है। उन्होंने युवक की पिटाई मामले की जांच करने के निर्देश कलक्टर व एसपी को दिए हैं।
