Surprise Me!

पीस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने बांटा गरीबों को राशन

2020-05-23 5 Dailymotion

<p>आगरा ऐसे गरीब लोग जो लॉक डाउन की वजह से मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं और उनके पास खाने-पीने का सामान भी खत्म हो गया है और उनके पास जो जमा पूंजी थी वह भी खत्म हो गई है और उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया था ऐसे गरीब परिवारों को आज पीस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और सतयुग टाइम्स समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉक्टर जहांगीर खान अल्वी ले राशन का सामान वितरण किया। डॉ जहाँगीर अल्वी ने बताया कि उनके द्वारा एक टीम बनाकर के ऐसे गरीब परिवार जिनके आंख खाने का संकट है उनकी लिस्ट तैयार कराई जाती है और फिर अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा उस लिस्ट के माध्यम से एक पर्ची बनाकर के जरूरतमंदों के घर भेजी जाती है जिससे वह अपनी बारी आने पर पीस पार्टी कार्यालय कमाल खान जगनेर रोड से अपना खाद्यान्न ले जा सके क्योंकि सामाजिक दूरी और लॉक दान के नियमों का पालन उनकी प्राथमिकता में है वह गरीबों को भोजन का सामान वितरण तो करना चाहते हैं लेकिन किसी भी प्रकार का संक्रमण शहर में ना फैले इसका भी वह पूरा ख्याल रखते हैं। पीस पार्टी अध्यक्ष के साथ आज के राशन वितरण में राशिद अली डॉ एमके अल्वी डॉ इब्राहिम मुन्ना मास्टर जाफर नेताजी यूनिस उस्मानी शाहिद अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजसेवी लगे हुए थे |</p>

Buy Now on CodeCanyon