Surprise Me!

ईद का त्यौहार है नज़दीक, बाज़ारों में पसरा पड़ा है सन्नाटा

2020-05-24 1 Dailymotion

कोरोना संकट..जिसने दुनिया की हर खुशी, हर तरह के व्यापार को, हर रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बिल्कुल पलट कर रख दिया..इसका असर हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े क्षेत्र की रूपरेखा सुनसान सी कर दी है..हर गली मोहल्ला आज सुनसान है. ईद का त्यौहार भी नज़दीक है..लेकिन जहां पिछले साल तक बाज़ारों में ईद के त्यौहार का त्योहार नज़दीक आते ही रौनक दिखबे लगती थी तो वहीं आज चारों ओर सन्नाटा पसरा पीडीए है..ऐसी कुछ तस्वीर रुबरु करने के लिए आपको लिए चलते हैं..उत्तर प्रदेश के आगरा में जहां कई बाजारों में हमेशा रहने वाली रौनक इस बार ईद पर नदारद है.<br />

Buy Now on CodeCanyon