राजसमंद. स्वायत्त शासन सचिव व जिला प्रभारी भवानीसिंह देथा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की दृष्टि से स्थितियां और जिलों से बेहतर हैं। यहां अधिकतर संक्रमित मरीज प्रवासी ही हैं, स्थानीय लोगों का प्रतिशत नहीं के बराबर ही है। इसके अलावा यहां प्रवासियों के लिए किए गए इंतजाम काफी बेहतर हैं। फिर भी यहां के लोगों को चाहिए कि व जितना संभव हो सावधानी बरतें और सुरक्षित रहने का प्रयास करें। देथा के साथ पत्रिका के समाचार सम्पादक राकेश गांधी नेे जिले की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश-