Surprise Me!

कालापीपल: ईद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न

2020-05-24 5 Dailymotion

<p>आज ग्राम खोकरा कला में ईद के त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए थाना कालापीपल द्वारा शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें गांव के मस्जिद के सदर व मौलवी उपस्थित हुए इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि आप ईद की नवाज अपने घरों में ही पढ़े | हमें ऊपर से यही निर्देश मिले हैं ईदगाह मस्जिद में नमाज नहीं पढ़े, घरों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज़ पढ़े | इस मौके पर थाना कालापीपल से थाना प्रभारी रमेश चंद आवासीय धनपाल काका विवेक गोस्वामी वेद प्रकाश परमार व गांव के भीमराज पाटीदार फारुख भाई अजीज मेंबर साहब रफीक भाई अयूब भाई खलील भाई कसम भाई उस्मान भाई पहलवान मोहन गुप्ता राजकमल महेश्वरी अल्केश कोटवार अनोखेलाल राधेश्याम आदि उपस्थित रहे |</p>

Buy Now on CodeCanyon