Surprise Me!

पार्षद उस्मान पटेल ने मजदूरों और राहगीरों को पहनाए नए जूते, चप्पल

2020-05-25 78 Dailymotion

<p>इंदौर।  बायपास रोड पर अन्य प्रदेशों से पैदल चलकर आ रहे राहगीरों को खजराना के वार्ड 38 के पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने नए जूते चप्पल पहनाए। राहगीरों के भोजन पानी की व्यवस्था भी की गयी है। राहगीर और श्रमिक पैदल घरों को जा रहे हैं, बाईपास सीमाओं से गुजरने वाले ऐसे राहगीर व मजदूरों को नई सैंडिल जूते-चप्पल की भी व्यवस्था की गई है  साथ ही कपड़े भी बांटे जा रहे हैं। समाजसेवी इस्माइल पटेल ने राहगीरों को नाश्ता व भोजन के पैकेट भी बांटे। ऐसे मे करीब 1000 से अधिक मजदूरों और राहगीरों को जूते चप्पल नाश्ता देकर ट्रको के माध्यम से उनके घर पहुँचाया  जा रहा है। सामाजिक काम मे  सहयोग कर रहे  कई युवकों ने ओआरएस, ग्लूकोज,और ठंडा पानी रखा है। अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्माइल पटेल, तनवीर पटेल, शफकत गुड्डू, तोफिक उस्मानी, सद्दाम पटेल, नासिर बाल्टी, युवा नेता जोएब पटेल, ने बच्चे बूढ़े जवानों को जूते चप्पल खुद पनाएं। यहां स्टाॅल लगाकर रोजाना श्रमिकों को खाना दिया जा रहा है। इसके अलावा ठंडे पानी की बाेतल,  बच्चों और बुजुर्गों के लिए फल और बिस्किट का भी इंतजाम किया गया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon