Surprise Me!

कैराना: झगडे में घायल की उपचार के दौरान मौत

2020-05-26 13 Dailymotion

<p>कैराना: 21 मई को जंधेडी में घेर के विवाद में हुए झगडे के दौरान घायल हुए सोमीन का मेरठ चल रहा था। उपचार कैराना। 4 दिन पहले जंधेडी में घेर के विवाद में हुए झगडे के दौरान घायल हुए सोमीन की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के एक युवक का शान्ति भंग में चालान किया था। 21 मई को गांव जंधेडी में घेर के विवाद में पडोसियो के साथ झगडे के दौरान 26 वर्षीय सोमीन सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुची 112 डायल पुलिस ने एक आरोपी हारूण निवासी जंधेडी को गिरफतार करके शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया था। वही सोमवार सुबह मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान सोमीन की मौत हो गई। सोमीन के बडे भाई मुकीम ने फोन पर बताया कि झगडे के बाद उन्होने तहरीर नही दी थी। सुबह के समय उसके भाई की मौत हो गई। उसके भाई का पीएम चल रहा है। मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि झगडे में तहरीर नही मिलने पर एक आरोपी हारूण का शान्ति भंग में चालान किया गया था। सोमीन की उपचार के दोरान मौत की सूचना मिली है। 6 आरोपियो के विरूद्ध तहरीर मिली है मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon