Surprise Me!

पिकअप का टायर फटा, अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराया वाहन

2020-05-26 6 Dailymotion

<p>हरदोई- देर रात मंगलवार को एक पिकअप डाला यूपी 30 ए टी 6914 कन्नौज से संडीला की ओर तरबूज लादकर जा रहा था। जिसका अचानक संडीला मल्लावां मार्ग पर निकट थाना कासिमपुर क्षेत्र के गौरी खालसा गांव के सामने टायर फट गया। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराया। विद्युत पोल में टकराने से पिकअप में लदा तरबूज पूरी तरह से मार्ग पर बिखर गया। वहीं ड्राईवर अशोक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौ़के पर मौजूद लोगों ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल चालक को किसी निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon