26-years-old-divyang-mukesh-start-his-own-business-after-inspired-by-atmanirbhar-bharat-abhiyan<br /><br />टोहाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान से प्रेरित हुआ एक हरियाणवी विकलांग खुद को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गया है। उसका नाम मुकेश है और वह 26 साल का है। मुकेश ने स्वंय को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास शुरू करते हुए बाजार से लिफाफे लेकर बेचने शुरू कर दिए, ताकि व किसी पर बोझ न बन सके। मुकेश के माता-पिता कहते हैं कि, जब वह यह काम करता है तो उसके बाजुओं में दर्द होता है। इसलिए वे उसे रोकते का प्रयास करते हैं, लेकिन वह अपना हौंसला दिखाकर काम करता रहता है कि उसे आत्मनिर्भर बनना है।<br /><br />