<p>साम्हो भरथना सम्पर्क मार्ग के किनारे दो स्थानों पर झाड़ जंगलात में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मचा हाहाकार, फायर ब्रिगेड मशीन ने कड़ी मशक्कत के बाद दो बार मे आग पर पाया काबू किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नही है। ग्रामीणों की माने तो समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू नही पाया होता तो ग्राम पड़ियापुरा व नगला मोहन भीषण आग की चपेट में आकर नष्ट हो सकते थे। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कन्नौज इटावा हाइवे स्थित ग्राम पड़ियापुरा से निकले साम्हो सम्पर्क मार्ग स्थित यूपी वेयर हाउस गोदाम के सामने हाइटेंशन विद्युत पोल से गिरी एक चिंगारी ने उक्त मार्ग किनारे खड़ी सुखी खास फुस व जंगलात में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। लपट भरी गर्म तेज हवा ने उक्त आग में घी डालने का काम करते हुए उग्र रूप धारण कर लिया जिसके कारण घटना स्थल के पड़ौसी ग्राम पडियापुरा व ग्राम नगला मोहन के ग्रामीणों में चीखपुकार के बीच हाहाकार मच गया। यहाँ स्थापित आढ़तिया प्रमोद कुमार यादव को जैसे ही आग की सूचना मिली उन्होंने घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस कंट्रोल सहित फायर विग्रेट को फोन पर सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसपर फायर विग्रेट कर्मियों ने समय रहते दो बार मे उक्त भीषण आग पर काबू पा लिया जिसके बाद ग्राम पडियापुरा व ग्राम नगला मोहल के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाल बलिराज शाही ने भी मौके पर पहुँच आग बुझवाने में सहयोग किया।</p>
