<p>जसवंतनगर: भीषण गर्मी में बिजली कटौती के गुस्साए विद्युत उपभोक्ता व किसानों का सब्र मंगलवार को जवाब दे गया। उन्होंने रायनगर बिजली घर पर धरना दिया बाद में एसडीओ द्वारा आश्वासन मिलने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। गौरतलब हो कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6 घंटे आपूर्ति हो रही है। ऐसे में जहां आम जनता परेशान है, वहीं किसान और व्यापारी वर्ग भी खून के आंसू रो रहा है। किसानों के खेतो में सिंचाई समय से न होने से किसानों को परेशानी हो रही व आपूर्ति में सुधार न होने पर दर्जनों किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसान समाजवादी पार्टी के नेता अनुरूद्ध यादव सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम रायनगर मद स्थित बिजली फीडर पर पहुंचे और हंगामा काटकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में एसडीओ विद्युत अजीत कुमार यादव द्वारा आश्वासन मिलने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। गौरतलब हो कि नगर समेत पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 5 से 6 घंटे आपूर्ति हो रही है। ऐसे में जहां आम जनता परेशान है, वहीं किसान खून के आंसू रो रहा है। आपूर्ति में सुधार न होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। एसडीओ अजीत यादव ने बताया है कि किसानों की मांग थी। कि आपूर्ति 18 से 20 घँटे दी जाये जबकि विभाग की ओर से नलकूपों के लिए 10 घँटे आपूर्ति देने का प्रावधान है। लेकिन फिर भी किसानों की समस्या के समाधान के लिए उच्याधिकारियो मशविरा किया जाएगा और जायज समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान राहुल यादव, गुलशन, जयवीर यादव, सलमान, फिरोज, विमलेश यादव, श्याम सुंदर, सौरभ आदि किसान मौजूद रहे।</p>