Surprise Me!

जनता को पाठ पढ़ा खुद सोशल डिस्टेंसिंग भूले मंत्री-नेता, बीजेपी- कांग्रेस के दिग्गजों के सामने हुई नियमों की अनदेखी

2020-05-27 113 Dailymotion

<p>कोरोना वायरस के चलते मंत्री से लेकर नेता और कार्यकर्ता जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकारों के मंत्री खुद और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के अनदेखी कर रहे हैं। इसी बीच दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में केंद्र सरकार में कृषि एवं ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिखाई दे रहे हैं जो श्योपुर पहुंचे, लेकिन अपने ही संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से घिर गए। तोमर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने पहुंचे थे। जैसे ही रेस्ट हाउस पहुंचे तो बीजेपी के पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंच गए। इस दौरान मंत्री जी ने किसी भी कार्यकर्ता को दूर रहने की हिदायत नहीं दी। न ही सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दिया। </p> <br /><p>दूसरा वीडियो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का है। जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर राशन वितरण कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री पी सी शर्मा भी पहुंचे थे लेकिन जैसे ही राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ वहां महिलाओं और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे सोशल डिस्टेंसिनग के नियमों का पालन नहीं हुआ। अब जब दिग्गज नेता-मंत्रियों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो आखिर लोगों तक क्या संदेश पहुंचेगा?</p>

Buy Now on CodeCanyon