Surprise Me!

पुलवामा पर फिर से हमले की साजिश हुई नाकाम, देखिए पूरी खबर

2020-05-28 183 Dailymotion

<p>सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। जिले के राजपोरा इलाके से आईईडी बरामद हुई है। यह आईईडी एक सैंट्रो कार से बरामद हुई है। आतंकियों ने एक बार फिर हमले को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल किया था। साल 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर जो आतंकी हमला किया गया था उसमें भी आतंकियों ने कार का इसी तरह इस्तेमाल किया था। इस मामले को लेकर आईजीपी विजय कुमार ने कहा पिछले कई दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने कार में आईईडी लगाकर आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है। इसी को लेकर कल यानी कि बुधवार शाम को पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने नाका लगाया था। इस दौरान कार सवार आतंकी नाके के पास पहुंचा। जिसे सुरक्षाबलों ने रुकने का इशारा किया। पुलवामा के राजपोरा रोड पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी इस कार को चला रहा था। पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने शक होने पर इस कार को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवार आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और फरार हो गया। सुरक्षाबलों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईईडी बरामद हुई। वहीं कार की जांच करने के दौरान पता चला है कि कार पर नंबर प्लेट फर्जी लगी थी। लगी हुई नंबर प्लेट दोपहिया वाहन की है जोकि कठुआ जिले में रजिस्टर्ड थी। उधर, सुरक्षाबलों को कल यानी कि बुधवार को इलाके में ऐसी कार होने की सूचना मिली थी। आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ व सेना को समय पर इनपुट मिलने और कार्रवाई करने से एक बड़ी घटना टल गई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon