Surprise Me!

मप्र में फंसे पश्चिम बंगाल कारीगरों के लिए विजयवर्गीय ने जारी किया वीडियो

2020-05-29 117 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पिछले सप्ताह पत्र लिखा था। जिसमें उन्होनें इंदौर से कोलकता विशेष ट्रेन चलाने की बात लिखी थी। जिसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी को केन्द्र सरकार से बात करने की बात कही थी। वही अब पश्चिम बंगाल के फंसे मजदूरों के लिए तीन श्रमिक विशेष ट्रेनें मध्य प्रदेश से रवाना हो रही है। जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया है।उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में फंसे पश्चिम बंगाल के मजदूरों को लेकर जाने वाली यह विशेष ट्रेन 02 और 06 जून को रवाना होगी। मध्य प्रदेश से तीन विशेष ट्रेनें पश्चिम बंगाल जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है जो इंदौर,भोपाल और रतलाम से कोलकता तक चलाई जा रही है। जिसके लिए श्रमिक अपना रजिट्रेशन करवा ले। जिसका किराया एवं अन्य सुविधाओं पर होने वाला खर्च सरकार वहन करेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon