Surprise Me!

स्वास्थ्य मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

2020-05-29 4 Dailymotion

<p>सुल्तानपुर. कोरोना वायरस से बचाव में सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को बड़ा हथियार मान रही। बार-बार इसे अमल में लाने की अपील हो रही। लेकिन शुक्रवार को योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। दरअस्ल शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री जिले के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे। वो जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद मंत्री जयप्रकाश सिंह शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समीक्षा बैठक में पहुंचे। यहां मीटिंग लेने के बाद मंत्री जब बाहर निकले तो हर दिन पब्लिक को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले आधिकारियों से लेकर भाजपाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। प्रशासनिक अमले के लोग अपना नम्बर बढ़ाने के लिए मंत्री के करीब नजर आये तो कुछेक भाजपा कार्यकर्ता भी अपना कद ऊंचा करने के लिए मंत्री से सटते नजर आए। हां ये और बात है कि इस माहौल में लोगो ने एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया। वही मीडिया कर्मी भी इस मसले में भाजपाईयों से पीछे नही थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon