Surprise Me!

मक्सी थाना अंतर्गत रोजवास में किसानो ने किया एबी रोड जाम

2020-05-29 10 Dailymotion

<p>मक्सी थाना अंतर्गत रोज वास मोड़ पर कनारदी कनासिया रोजवास सहित अनेक स्थानों के किसानों ने गेहूं खरीदी की समस्याओं के चलते रोड जाम कर दिया सूचना मिलने पर मक्सी थाने के डीएसपी आदित्य तिवारी सूचना संकलन आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे। उन्होएँ किसानों को समझाया और चक्का जाम खुलवाया। इस दौरान तराना के विधायक महेश परमार,कांग्रेसी नेता अजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे इन्होंने अपनी मांगे रखी, प्रशासन द्वारा मानी गई उसके बाद जाम खोला गया। </p>

Buy Now on CodeCanyon