Surprise Me!

कैराना: चोरी की इको व 3 बाइको के साथ एक अंतरराज्य चोर गिरफ्तार

2020-05-29 9 Dailymotion

<p>कैराना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद पडी हसन स्टील फैक्ट्री में छापा मार कर एक आरोपी को दिल्ली से चुराई गई एक इको कार व तीन बाइको के साथ गिरफतार किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शामली बाइपास से पुराने बाइपास पर आने वाले रास्ते पर स्थित बंद पडी हसन स्टील फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी के कब्जे से एक इको कार व तीन बाइके बरामद की। इको के कागज दिखाने पर पता चला कि आरोपी ने कार व बाइके दिल्ली से चुरा रखी थी तथा इको की फर्जी आरसी व अन्य कागज तैयार करा रखे थे तथा फर्जी आरसी के हिसाब से कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि पकडे गये आरोपी अरसद निवासी आर्यपुरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कार व बाइके दिल्ली से चुराई थी तथा यहा लाकर फर्जी आरसी के द्वारा बेचने की योजना थी। आरोपी अरसद निवासी आर्यपुरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon