girl-asks-sonu-sood-to-send-her-salon-actor-reply-goes-viral-on-social-media-<br /><br />नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन है, जिसके चलते लाखों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और अपने घर जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे है। इन तमाम मजदूरों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से वह सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए लगातार मदद मुहैया करा रहे हैं। वह इन मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं ताकि ये मजदूर अपने घर पहुंच सके। सोशल मीडिया पर प्रवासी मजदूरों के अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो अजीबोगरीब मदद की मांग कर रहे हैं। कुछ कहते हैं कि मुझे मेरी गर्लफ्रैंड के पास जाना है, कुछ कहते हैं मुझे गोवा जाना है तो अब एक यूजर ने कहा है कि उसे सैलून जाना है। इन लोगों को भी सोनू सूद बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दे रहे हैं। सोनू सूद के ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।<br /><br />