Surprise Me!

इंदौर में लापरवाही, कोरोना से हुई मौत तो बॉडी परिजनों को ही सौंप दी

2020-05-30 1 Dailymotion

<p>इंदौर में लापरवाही सामने आई, जहां कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन इसके बावजूद शव को परिजनों को ही सौंप दिया गया। दरअसल आदर्श बिजासन नगर, परदेशीपुरा के नारंग सिंह (67) की कल कोरोना सेे मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने ब पाजेटिव होने से इलाज़ के दौरान कल मृत हुए। आज बॉडी लेने के लिये परिजनों को बुलाकर बॉडी सौंपी। बोले- जहाँ जैसे करना है अंतिम संस्कार करें। परिजनों ने जब CMHO से बात की तो उन्होंने निगम अधिकारी कल्याणे का नंबर दिया जो बंद मिला। अंततः परिजन खुद ही बॉडी लेकर मुक्तिधाम रवाना हुए। जबकि नियम के हिसाब से अस्पताल के द्वारा खुद ही बॉडी मुक्तिधाम तक ले जाई जाती है। ताकि संक्रमण का खतरा न हो। लेकिन यहां नियमों का उल्लंघन किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon