Surprise Me!

लापरवाह बिजली विभाग घोर लापरबाही के चलते ग्रमीण इलाको में नही जलते बल्ब

2020-05-30 10 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर में जनपद में बिजली विभाग की मेहरबानी से बद से बदतर हालात हैं l तमाम जगह ट्रांसफार्मर फुके पड़े हैं l ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है l विद्युत पोल उखड़े पड़े हैं l विद्युत लाइनें जर्जर हाल में पड़ी हैं ,लेकिन इन सब से बिजली विभाग के अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है l इस संबंध में जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली की सबसे ज्यादा समस्या है यहां पोल टूटने के बाद या ट्रांसफार्मर खराब होने पर जब ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को समस्या बताते हैं तो बो लोग टाल देते हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। दरअसल लाकडाउन के चलते लोग घरों में कैद होकर कोरोना जंग से लड़ रहे हैं, वहीं अब गर्मी में तापमान बढ़ने के बाद बिजली कटौती होने से घरों में लोगों का रहना दुश्वार साबित हो रहा है। यहां ग्रामीण इलाकों में पोल टूटे पड़े हैं ट्रांसफार्मर खराब है गांव में बिजली नहीं आती है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव आज कुंवर संडा नियामतपुर बसुलिया और ददिउरा गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से बिजली न आने का कारण जाना। इस दौरान कई जगह बिजली के खंभे, टूट मिले तो कई जगह बिजली की लाइन छतों पर लटकी हुई पाई जिस पर उन्होंने बिजली की विभाग के अधिकारियों को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। </p>

Buy Now on CodeCanyon