Surprise Me!

दो सांडों की लड़ाई में एक सांड कुएं में गिरा

2020-05-30 11 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली तिलहर क्षेत्र के गाँव सैजना पीएस कटरा गांव में दो सांड आपस में लड़ रहे थे, तभी  एक सांड कुएं में जा गिरा। कुआं इतना शंकरा था कि सांड के डील डॉल से यह अंदाजा लगाया नहीं जा सकता था कि सांड इसमें गिर जाएगा मगर सांड पीछे के बल से गिरनें के चक्कर में वह उसके अंदर चला गया। कुए का व्यास कम होने की वजह से सांड को अंदर काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन फ़ायर बिर्गेड के फायर सर्विस प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने ग्रामीण जन की मदद से पम्पिंग सेट से पन्नी वाले पाइप से कुएं में पानी भरकर तथा सांड को ऊपर लाकर रस्सी की मदद से खींचकर सांड को सकुशल जीवित बाहर निकाला। </p>

Buy Now on CodeCanyon