Surprise Me!

अपने काम को याद कर शूटिंग के वीडियो शेयर कर रही है Sonalikha Prasad

2020-05-30 10 Dailymotion

"देशभर में लॉकडाउन के चलते एक तरह जहा आम आदमी परेशान है और घर में बंद है वही फ़िल्मी कलाकार भी इसी के चलते घरो में बंद है और अपने काम को बेहद याद कर रहे है.भोजपुरी फिल्मो की गोल्डन गर्ल कही जाने वाली सोनालिका प्रसाद को भी लॉकडाउन में अपने काम की याद आ रही है और इसी के वजह से वे सोशल मीडिया पर अपनी शूटिंग के वीडियोस शेयर कर रही है.<br /> सोनालिका प्रसाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले टीवी एंकर रह चुकी है और उसके बाद भोजपुरी फिल्मो में फिल्म 'राजतिलक ' से डेब्यू किया और उसके बाद कई भोजपुरी फिल्मो में नजर आयी.सोनालिका प्रसाद के कई फिल्मे रिलीज़ की जाने वाली है."

Buy Now on CodeCanyon