Surprise Me!

प्रोफेसर निलेश दलाल ने बने OBS-GYN सोसाइटी के अध्यक्ष, मेडिकल फील्ड से जुड़े कई मुद्दों पर हुई ऑनलाइन चर्चा

2020-05-31 25 Dailymotion

इंदौर- प्रोफेसर निलेश दलाल ने OBS-GYN: Obstetrics and Gynaecologist सोसाइटी के अध्यक्ष के रुप में पदभार संभाला। डॉक्टर जयश्री श्रीधर को सोसाइटी के सचिव के रुप में चुना गया है। वहीं डॉक्टर ज्योति कारंडे को कोषाध्यक्ष का पद मिला है। इस दौरान ऑनलाइन मींटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ़क्टर ऋषिकेश पई ने ART- एंटीरेट्रोवाइरल उपचार में नई तकनीकों के बारे में चर्चा की। साथ ही डॉक्टर पारुल कोटडवाल ने सिजेरियन सेक्शन पर चर्चा की। इस दौरान कई विशिष्ठ डॉक्टर्स और सीनियर लोगों ने मीटिंग में भाग लिया।

Buy Now on CodeCanyon