Surprise Me!

परसपुर पुलिस ने अपनी मां की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

2020-06-01 21 Dailymotion

<p>गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पुलिस चौकी शाहपुर के एक गाँव मे एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी ही सगी माँ की लाठी डण्डे से पीट पीटकर कर हत्या कर दी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत बुधवार की रात को परसपुर थाना क्ष्रेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी शाहपुर के ग्राम पंचायत सरैयां के मजरा दक्खिन पुरवा निवासी संजय शुक्ला ने शराब पीकर घर मे हंगामा काटना शुरू कर दिया। पत्नी व बच्चों को मारा पीटा।मना करने व समझाने गयी अपनी बृद्ध मां रामसँवारी पत्नी रामसमुझ शुक्ला की लात घूसों व लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना शाहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज लाल साहब सिंह मय हमराही हेड कान्सटेबल रविन्द्र नाथ सिंह, हेड कान्सटेबल जितेन्द्र सिंह, कान्सटेबल कपिलमुनि ने उक्त हत्या आरोपी संजय शुक्ला को शाहपुर परसपुर मार्ग पर मेडईपुरवा तिराहा से रविवार को तकरीबन 9:35 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया।अभियुक्त के निशानदेही पर बरतरा मिश्रनपुरवा के निर्माणाधीन सड़क के किनारे सुरेन्द्र मिश्रा के खेत से आला कत्ल एक अदद लाठी बरामद कर लिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon