Surprise Me!

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले लोग

2020-06-01 222 Dailymotion

<p>लगभग 65 दिनों बाद मिली लॉक डाउन छूट के बाद आज बड़ी संख्या में शहर के बाहरी क्षेत्रों के लोग सड़कों पर निकले। सुबह से ही एयरपोर्ट रोड गुमास्ता नगर सुदामा नगर राजेंद्र नगर भवर कुआं रोड नवलखा, व्हाइट चर्च एरिया बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र, विजयनगर सुखलिया आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए। काम से तो कम घूमने फिरने के उद्देश्य से ज्यादा लोग अपने वाहनों पर परिवार सहित नजर आए। इन क्षेत्रों में सड़कों पर लगी बैरिकेडिंग को भी कल रात से ही हटा लिया गया था। कहीं कोई पुलिस चेकिंग भी नजर नहीं आई । बड़ी संख्या में सब्जी वाले भी सुबह से दिखाई दिए। आज नगर निगम का अमला कहीं भी सब्जियां और फल छीनते हुए नजर नहीं आया।</p>

Buy Now on CodeCanyon