actor-sonu-sood-replies-to-woman-with-a-better-plan-after-she-complains-about-her-husband<br /><br />नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस की महामारी के बीच लागू हुए लॉकडाउन में बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों के मजदूर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए थे, जिन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने बसों की व्यवस्था की है। सोनू सदू अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं। प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इन सबके बीच सोनू सूद को ट्विटर पर कुछ अजीबो-गरीब मांगों को भी झेलना पड़ रहा है। एक महिला ने सोनू सूद से कुछ ऐसी ही मांग कर डाली, जिसपर उन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया।<br /><br />