Surprise Me!

कानपुर: क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर विधायक ने किया निरीक्षण

2020-06-02 0 Dailymotion

<p>पेयजल के भीषण संकट को देखते हुए गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र मे जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभाते हुए एवं पिछले 4 दिनों से लगातार जूझते हुए अधिकारियों से वार्ता/बैठक करते हुए परिणाम स्वरूप आज पानी बेनाझाबर एवं ओ एफसी फैक्ट्री एवं फील्ड गन फैक्ट्री एवं फर्टिलाइजर के साथ गुजैनी स्कैप रेगुलेटर से गुजैनी वाटर वर्क्स तक भी पहुंचाने का काम स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके एवं मौके पर देखते हुए पूर्ण कराया। जिससे इस अथक प्रयास के कारण से ही पूर्व में महीनों लटके रहने वाली समस्या को अविलंब 3 दिन में ही, दिन रात मेहनत करके कंट्रोल कर लिया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon