राजस्थान में आज मिले 171 नए कोरोना पॉजिटिव<br />2 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत<br />अब तक 9271 लोग हुए राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव<br />राज्य में कोरोना से अब तक 201 की हुई मौत<br />आज 54 मरीज रिकवर हुई जबकि 85 को अस्पताल से छुट्टी मिली <br /><br />जयपुर-राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 201 हो गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा और भरतपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई । इधर अनलॉक 0.1 के दूसरे दिन भी राज्य में 171 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9271 हो गया है । आज सुबह आई रिपोर्ट में दूसरी दिन भी भरतपुर जिले में सबसे अधिक 70 नए मरीज मिले । इसके अलावा जयपुर में 34,झालावाड़23, जोधपुर12, अलवर-कोटा में 10-10,झुंझुनूं,दौसा में 4-4,चूरू02 और टोंक,धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। प्रवासी मरीजों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है । आज 15 प्रवासी संक्रमित मिलने के बाद राज्य में प्रवासी संक्रमितों मरीजों की संख्या 2620 हो गई है । <br /><br />राजधानी जयपुर में बढ़ रहा आंकड़ा <br />राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 34 संक्रमित मिले । जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2061 हो गया जबकि 94 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। <br /><br />भरतपुर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या <br />भरतपुर में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है । कल 44 नए संक्रमित मिलने के बाद आज भी 70 नए कोरोना मरीज मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 367 हो गया 5 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । <br /><br /><br /><br />427120 लोगों की कोरोना जांच<br />प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 27 हजार 120 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 13 हजार 401 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4448 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।<br />