Surprise Me!

VIDEO, हिरण को निगलने वाला था विशालकाय अजगर, मौत के मुंह से यूं निकला

2020-06-02 6 Dailymotion

watch-man-saves-deer-life-from-python-viral-video<br /><br />नई दिल्ली। 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करता एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अजगर के हिरण पर हमला हमले का है। सड़क पर ए​क विशालकाय अजगर हिरण पर हमला कर उसे अपने शरीर से जकड़ लेता है। हिरण, विशालकाय अजगर के आगे बेबस और लाचार होकर पड़ा रहता है। अजगर इस बात से निश्चिंत हो जाता है कि अब उसका ​शिकार कहीं नहीं जा सकता, लेकिन ​हिरण के लिए कार सवार मसीहा बनकर आता है और उसे मौत के मुंह से बचा लेता है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon