Surprise Me!

'युवराज सिंह माफी मांगो', जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड

2020-06-02 408 Dailymotion

<p>सोशल मीडिया पर सोमवार रात (1 जून) से युवराज सिंह को लेकर एक हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग को चलाकर युवराज सिंह से माफी मांगने की बात की जा रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन के दौरान युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। युवराज और रोहित इस बातचीत में चहल के टिकटॉक वीडियो का मजाक बना रहे थे। युवी का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ ही टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा है।</p> <br /><p>बता दें की अमरीका में एक अश्वेत नागरिक की पुलिस के हाथों हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंसा और लूटपाट हो रही है, कई शहरों में कर्फ्यू है। मारे गए अश्वेत नागरिक का नाम जॉर्ज फ्लॉयड था। उसकी हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जातिवाद को लेकर बहस शुरू हो गयी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon