Surprise Me!

कैसे हारेगा कोरोना: इंदौर में छूट मिलते ही सड़क पर लगी वाहनों की कतार, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

2020-06-03 326 Dailymotion

<p>इंदौर में अनलॉक-1 के लिए कुछ दुकानों, उद्योगों व कार्यालयों को शुरु करने की छूट दी गई है, लेकिन लोग बेवजह भी बाहर निकल रहे हैं। वीडियो पाटनीपुरा चौराहे की है, जहां वाहनों की कतार लग गई। इन्हें देखकर लग रहा है कि शहरवासियों में कोरोना का डर खत्म हो गया है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए। अगर यही हाल रहा तो कोरोना की जंग जीतना और भी मुश्किल हो जाएगा। </p> <br /><p>वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में केवल अनुमति प्राप्त दुकान एवं संस्थाएं ही खोली जा सकेंगी। इनके अतिरिक्त यदि कोई संस्थान बिना अनुमति के खोला गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon