वन्यजीव प्रेमियों ने जताई शिकार की आशंका<br />बाघों की गणना फिर से करवाने की मांग<br />बाघों की मौजूदगी सार्वजनिक करने की मांग<br />राज्य के रणथंभौर टाइगर रिजर्व और सरिस्का से 4 टाइगर पिछले तीन माह से लापता हैं। वन विभाग को इनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं वन्यजीव प्रेमी कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण 72 दिन बंद रहे टाइगर रिजर्व में इन बाघों के शिकार की आशंका जता रहे हैं। वन्यजीव प्रेमियों ने प्रदेश के तीनों रिजर्व रणथंभौर, सरिस्का व मुकुंदरा टाइगर के बाघों के फोटो उनकी मौजूदगी के सबूत सहित सार्वजनिक करने के साथ ही यहां बाघों की गणना फिर से करवाने की मांग की है।