Surprise Me!

सांवेर मंडी- देर रात से जारी थी बारिश, खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा पानी में

2020-06-04 145 Dailymotion

<p>साँवेर की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखा करीब 30 हजार क्विंटल गेहूं देर रात से अलसुबह तक हुई बारिश की भेंट चढ़ गया। मंडी प्रबंधक का कहना है कि बंपर आवक और ट्रांसपोर्टेशन की कमी के चलते माल खुले में रखना पड़ा। देर रात से अलसुबह तक लगातार हुई बारिश की वजह से गेहूं गिला हो गया है। साँवेर मंडी के प्रबंधक रमेश दयाल का कहना है कि बारिश के मौसम को देखते हुए गेहूं के ऊपर प्लास्टिक लगा दी गई थी लेकिन नीचे से पानी घुसा है और बहुत कम मात्रा में गेहूं खराब होने की स्थिति में है, हालांकि मंडी परिसर में खुला पड़ा गेहूं खुद बयां कर रहा है कि पानी गिरने के बाद यहां क्या हाल हुए हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon