Surprise Me!

चलती ट्रेन में बच्ची को RPF आरक्षक ने पहुंचाया दूध, अब मंत्री पीयूष गोयल करेंगे सम्मान

2020-06-04 95 Dailymotion

<p>रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर 4 माह की भूखी बच्ची को चलती ट्रेन में दूध पहुंचाने वाले RPF आरक्षक इंदर सिंह यादव को सम्मानित करेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इंदर सिंह की इस मानवीय पहल की तारीफ की है। रेल मंत्री ने इंदर सिंह यादव को नगद पुरस्कार देने का ट्वीट के जरिये ऐलान किया है। बता दे कि बेलगांव से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक मां को अपनी तीन माह की बेटी के लिए दूध नहीं मिला। किसी तरह बिस्किट को पानी में घोलकर उसकी भूख शांत करती रहीं लेकिन दुधमुंही बच्ची बिलख रही थी। भोपाल स्टेशन पर परेशान महिला साफिया हाशमी की गुहार आरपीएफ के जवान इंदर ने सुनी लेकिन जब तक वो दूध लाते ट्रेन रवाना हो चुकी थी। तब उन्होंने दौड़ते हुए बच्ची को दूध दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।</p>

Buy Now on CodeCanyon