Surprise Me!

कोतवाली तक पहुंचा कोरोना संक्रमण का मामला

2020-06-04 120 Dailymotion

<p>इटावा सदर कोतवाली में स्तिथ एल आई यू विभाग में तैनात सिपाही की कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली में मचा हड़कंप। कोतवाली को सेनिटाइज करने के बाद पुलिस एवं एल आई यू के 30 कर्मचारियों को कोरेन्टीन किया जा रहा, पुलिस के आला अधिकारी मोके पर। इटावा सदर कोतवाली में रात उस समय हड़कंप कट गया जब सूचना मिलती है कि कोतवाली के एल आई यू विभाग में तैनात आरक्षी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है दो दिन पहले आरक्षी ने अपने विभाग के इंस्पेक्टर को बताया था कि उसे बुखार और खांसी की शिकायत हो रही है जिसके बाद कोविड का टेस्ट कराने की सलाह दी गई जिसके बाद टेस्ट कराया गया और आज जब रिपोर्ट आई तो कोतवाली में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कोतवाली में नगरपालिका से टीम बुला कर सेनिटाइजेशन कराया गया। एल आई यू कार्यालय में कुल 22 लोग तैनात तो वही सदर कोतवाली में दर्जन भर से ज़्यादा सिपाही और कई दरोगा तैनात है जिसके बाद कोतवाली एवं एल आई यू विभाग से 30 लोगो को सुंदरपुर शेल्टर होम में क्वारेंटाइन किया गया है जहां से इन सभी का भी कोविड का सेम्पल लिया जायेगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon