<p>जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार की देर रात थाना मंसूरपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर वाहन चोर घायल हो गया है। पकड़े गए शातिर वाहन चोर के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की अल्टो कार एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर वाहन चोर पर पूर्व में हरियाणा से 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित रह चुका है जिस पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस पकड़े गए अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के nh-58 का है जहां हाईवे पर गांव नावला कट के निकट पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान अल्टो कार में सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोका गया तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग करता हुआ कार छोड़कर खेतों में घुस गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान सरफराज पुत्र जरीफ निवासी जामियानगर खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व एक बिना नंबर की अल्टो कार बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश सरफराज पूर्व में हरियाणा राज्य में 50 हजार रुपये का ईनामी अपराधी रह चुका है, जिस पर चोरी, लूट आदि की संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस अपराधी का अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। </p>