Surprise Me!

सांवेर उपचुनाव चुनौती: व्यक्ति या पार्टी, दोनों ही नेताओं ने किया दलबदल

2020-06-05 134 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। वरिष्ठ भाजपा नेता इस उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर विजय पताका लहराने की बात कह रहे हैं। दरअसल इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा भाजपा के लिए इसलिए किसी चुनोती से कम नही है क्योंकि यहां भाजपा की तरफ से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट चुनाव लड़ेंगे,चुनाव परिणाम ही उनके भविष्य को तय करेगा। वही कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। सांवेर की सीट पर पर इसलिए उलझन ज्यादा है क्योंकि यहां मतदाताओं के सामने पार्टी या प्रत्याशी के आधार पर चुनाव की चुनौती होगी, क्योंकि सिलावट और गुड्डू दोनों ही अपने दल बदल कर चुके हैं। जहां मंत्री तुलसी सिलावट कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए हैं, वही प्रेमचंद गुड्डू ने भी पिछले चुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस के हाथ को पकड़ लिया है। ऐसे में सांवेर विधानसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे विधायक रमेश मेंदोला का दावा है कि भाजपा व्यक्ति आधारित चुनाव के बचाए पार्टी आधारित चुनाव जीतती है। उनका कहना है कि सांवेर ही नहीं बल्कि प्रदेश की सभी 24 उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। वही इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि सांवेर सहित मालवा निमाड़ की सभी 5 सीटों को जीतने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान संभाल रहे हैं। लगातार वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बना रहे है, निश्चित ही जीत भाजपा की होगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon