Surprise Me!

क्या खत्म हो जाएंगी तितली और चीटियां ?

2020-06-05 3 Dailymotion

World Environment day <br />जमीन पर रहने वाले कीटों की आबादी में गिरावट देखी गई है जबकि पानी में रहने वाले कीटों की आबादी बड़ी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी की सफाई से वहां कीटों को फलने फूलने में मदद मिली है। दो जर्मन यूनिवर्सिटी की तरफ से की गई रिसर्च में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसके मुताबिक ३० साल में लगभग २४ फीसदी कीट समाप्त हो गए हैं। इसे दुनिया में कीड़ों के बारे में किया गया सबसे बड़ी रिसर्च बताया जा रहा है। रिसर्च के मुताबिक चींटी, तितली और टिड्डों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।इनकी संख्या में कमी आने की वजह बढ़ता शहरीकरण माना जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon