Surprise Me!

विधानसभा क्षेत्र 3 में हुआ 38 नए बोरिंग का भूमिपूजन, जल्द पूरा होगा काम

2020-06-05 1 Dailymotion

<p>लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश घरों में कैद रहने को मजबूर था, वही विकास के नए कार्य भी बंद पड़े हुए थे। अब अनलॉक फेस वन में जहां कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरु हुई है वही नए विकास कार्यों को भी गति मिलना शुरू हो गई है। इसी के तहत इंदौर में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में 38 नए बोरिंग का भूमि पूजन किया गया। वैसे तो यह बोरिंग गर्मी के पहले शुरू होना थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनका काम रुक गया था। इनमें से 20 बोरिंग जहां सांसद निधि से मंजूर हुए थे वही 18 बोरिंग विधायक निधि के हैं। आज सभी 38 बोरिंग का भूमि पूजन सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने चिमन बाग के मैदान में किया। क्षेत्रीय विधायक आकाश विजवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटना शुरू हो गया है। अब सरकारी कामों को भी अनुमति मिल चुकी है। इसलिए जनता की मांग के आधार पर प्राथमिकता तय करके काम करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलवाने के उद्देश्य से कुल 38 बोरिंग का भूमि पूजन किया गया है, जिनके जरिए जल्द ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon