gorakhpur-cm-yogi-visit-gorakhnath-temple-after-lockdown<br /><br />गोरखपुर। करीब 80 दिनों के बाद सोमवार को गोरखनाथ मंदिर का पट खोला गया। इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सीएम ने पूजा-अर्चना की। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने लंबे समय तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे। गर्भगृह को सुंदर तरीके से आकर्षक फूलों से सजाया गया। वहीं कई जगहों पर सैनिटाइजर भी रखे गए थे, जहां बिना हाथ लगाए उसे हथेली पर लगाया जा सके।<br /><br />