Surprise Me!

शामली पुलिस का सराहनीय कार्य, ठगी के पीड़ित के खाते में लौट आए 90000 रुपए

2020-06-08 27 Dailymotion

<p>दिनांक 23.04.2020 को आवेदक श्री सचिन कुमार पुत्र श्री धर्मपाल निवासी म0न0-349, ग्राम-बधेव कन्नू खेडा जनपद-शामली ने सूचना दी कि दिनांक 22.04.2020 को उसे गुमराह कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रूपये भेजने के नाम पर क्यूआर कोड को स्कैन करवाकर उसके बैंक खाता से कुल 94000 रूपये निकाल लिये गये। इसके सूचना सचिन के द्वारा साइबर सेल को दी गयी साइबर सेल की सीसीओ ममता मावी व नितिन त्यागी के द्वारा साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये आवेदक के भाई के बैंक खाता से क्यूआर कोड के माध्यम से की गयी 94000 हजार की ट्रांजिक्शन को ब्रेक कराकर 90 हजार रूपये पीडित सोनू के बैक खाता में वापस कराये गये है। साइबर का यह कार्य अत्यन्त सराहनीय जिसकी प्रशंसा आवेदक सचिन कुमार के द्वारा भी की गयी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon